इंसाफ न मिला तो जान दे दूंगा”
कटनी में दलित युवक बोला—”डर के साए में जी रहा हूं,
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में दलित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद अब पीड़ित ने कहा है कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगा। युवक का कहना है कि घटना के बाद से वह लगातार डर और मानसिक तनाव में है।
यह घटना उस समय हुई जब युवक ने अवैध खनन का विरोध किया था। आरोप है कि सरपंच और उसके बेटे ने पहले तो युवक को लात-घूंसे से पीटा, फिर मुंह पर पेशाब करके अपमानित किया। इस बर्बरता के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
पीड़ित ने कहा—“मैं अब भी खौफ में हूं। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अगर दोषियों को जल्द पकड़ा नहीं गया, तो मैं खुद अपनी जान ले लूंगा।”
मामले ने राज्यभर में आक्रोश फैला दिया है। सामाजिक संगठनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा देने की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।