अवैध शराब सहित दो आरोपी काबू

22

जींद : सीआईए स्टाफ जींद ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से कुल 20 पेटियां देशी ठेका शराब बरामद की हैं।

सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि 14 अक्तूबर को एचसी मोहित कुमार अपनी टीम सहित सरकारी गाड़ी में बस अड्डा मोहनगढ़ छापड़ा के पास गश्त व पड़ताल अपराध दौरान मौजूद थे। इसी दौरान मुखबर खास से सूचना मिली कि विरेंद्र तथा मनजीत उर्फ गोविंदा, दोनों वासी मोहनगढ़ छापड़ा, गांव में स्थित महेंद्र के खाली पड़े खंडहर मकान में अवैध रूप से ठेका शराब बेचने का काम करते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर रेड की। मौके से बताए गए हुलिए के दो व्यक्तियों को काबू किया गया, जिन्होंने अपना नाम विरेंद्र तथा मनजीत उर्फ गोविंदा वासी मोहनगढ़ छापड़ा बताया। मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे में प्लास्टिक तिरपाल के नीचे छुपाई गई शराब की गत्ता पेटियां बरामद हुईं।

तलाशी में कुल 20 पेटियां शराब की मिलीं, जिनमें 14 पेटियां देशी ठेका शराब मस्ती माल्टा और 6 पेटियां शाही ब्रांड की थीं। कुल 240 बोतलें ठेका शराब बिना किसी लाइसेंस या परमिट के पाई गईं, जिन्हें कब्जा पुलिस में लिया गया। दोनों आरोपियों विरेंद्र व मनजीत उर्फ गोविंदा को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 61-04-20 हरियाणा संशोधित आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा कि “अवैध नशे का कारोबार समाज के लिए अभिशाप है। जींद पुलिस हर ऐसे तत्त्व पर सख्त कार्रवाई कर रही है, जो इस अवैध धंधे में संलिप्त हैं।”

#JindPolice #IllegalLiquor #CIATeam #ExciseAct #CrimeNews #HaryanaPolice #JindNews #BreakingNews

Loading