आर्य समाज का मासिक सत्संग 26 को

3

11 कुंडीय यज्ञ और भजन-कीर्तन के साथ होगा कार्यक्रम

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : आर्य समाज मंदिर सफीदों के तत्वावधान में आगामी 26 अक्तूबर को मासिक वैदिक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आर्य समाज के मंत्री संजीव मुआना ने कहा कि रविवार को प्रातः साढ़े 8 बजे 11 कुंडीय यज्ञ (हवन) किया जाएगा। यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी धर्मदेव महाराज होंगे। यज्ञ के पश्चात सत्संग व भजन-कीर्तन होगा। कार्यक्रम में भजनोपदेशक पंडित अभिषेक आर्य, (सहारनपुर उत्तर प्रदेश) व प्रवचनकर्ता सुनील देव शास्त्री शिरकत करके आर्य समाज की महिमा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर विशाल ऋषि लंगर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित इस मासिक वैदिक सत्संग में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं।

सफीदों आर्य समाज सत्संग, 11 कुंडीय यज्ञ, भजन-कीर्तन, सुनील देव शास्त्री, पंडित अभिषेक आर्य, मासिक वैदिक सत्संग, विशाल ऋषि लंगर, उत्तर प्रदेश धार्मिक आयोजन, श्रद्धालु आमंत्रण, धर्म लाभ

Loading