करनाल में म्यूजिक कंपनी पर 55 राउंड फायरिंग, बदमाश फरार

7

दिनदहाड़े करनाल में गैंगवार जैसी वारदात

हरियाणा के करनाल शहर में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर दो बाइकों पर आए बदमाशों ने करीब 55 राउंड फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से पूरा इलाका दहशत में आ गया। हालांकि, सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन दफ्तर की दीवारें और गाड़ियां गोलियों से छलनी हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश हेलमेट और मास्क पहने हुए थे। उन्होंने ऑफिस के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलीबारी के बाद क्षेत्र में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई और फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। प्राथमिक जांच में यह मामला व्यवसायिक रंजिश या गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।

एसपी करनाल ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस वारदात में शामिल हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरी चिंता और भय का माहौल है।

इस फायरिंग ने एक बार फिर हरियाणा में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


 #KarnalFiring #HaryanaCrime #GangWar #MusicCompanyAttack #KarnalNews #CCTVFootage #PoliceInvestigation #CrimeAlert #LawAndOrder


Loading