करवाचौथ की पूर्व संध्या पर परिवार मिलन समारोह आयोजित

11

करवा चौथ भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक: नसीम अख्तर 

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : भारत विकास परिषद की महिला विंग द्वारा परिषद भवन में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला सहभागिता संयोजक नसीम अख्तर ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर एक-दूसरे को तिलक लगाया और करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं। मंच पर प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने संबोधन में नसीम अख्तर ने कहा कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति के संरक्षण, पारिवारिक एकता और परस्पर सहयोग की भावना को सशक्त बनाते हैं। यह पर्व हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। सुबह की सरगी से लेकर शाम में चंद्रमा के दर्शन तक का यह अनुष्ठान हमारी परंपराओं में जड़ों को ओर गहरा करता है। उन्होंने कहा कि परंपराओं का पालन करने से हमारे जीवन में अनुशासन, धैर्य और संयम की भावना विकसित होती है। इस मौके पर डॉ. मोनिका खर्ब, ऊषा बराड़, सुनीता वर्मा, ज्योति दहिया, पूजा सैनी, डा. सोनिया लांबा, पुष्पा गर्ग, सुमन कौशिक, मीनाक्षी कौशिक, कविता चहल, संगीता मेहता, अक्षिता मेहता, ममता वर्मा, स्वीटी, ममता पुंडीर, सीमा गर्ग, कमलेश, संजीव पुंडीर, अनिल खर्ब, विनय खर्ब, नरेश सिंह बराड़, अकबर खान राणा, विनोद वर्मा, सुनील सैनी सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Loading