कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता 

15

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय महाविद्यालय में महिला सेल, फाइन आर्ट क्लब और हॉबी क्लब के तत्वाधान मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सत्यवान मलिक ने की। इस मौके पर महिला स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक मेहंदी लगवाई। कार्यक्रम में छात्राओं ने सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाकर सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में डा. सत्यवान मान ने कहा कि बच्चों के जीवन में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा करती हैं। इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा व पलक, द्वितीय खुशी व परमजीत और तृतीय स्थान पर अनुष्का और कोमल रही। कार्यक्रम के समापन पर विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो. बलविंद्र सिंह, डा. सुनील देवी, भावना, मोनिका, डा. रुचि भारद्वाज, डॉ. रीनू देवी, सरबजीत व सीमा मौजूद थीं।

Loading