जींद : CIA स्टाफ जींद की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले एक युवक को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

4

सीआईए स्टाफ जींद के इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 अक्तूबर को हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार अपनी टीम सहित अपराध पड़ताल हेतु बस अड्डा हैबतपुर पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुई कि विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र वासी ढाणी रामगढ़, जिला जींद अवैध पिस्तौल के साथ हैबतपुर बाईपास पुल के नीचे किसी वाहन की प्रतीक्षा में खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जब टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, तो पुल के नीचे बताए गए हुलिए का युवक खड़ा मिला। शक के आधार पर जब उसे काबू किया गया और पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विरेन्द्र उर्फ बिन्द्र बताया।

नियमानुसार तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी जेब से एक देसी पिस्तौल .32 बोर बरामद हुई। पिस्तौल की मैगजीन में एक जिंदा राउंड .32 बोर लोड मिला। जब उससे पिस्तौल का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज़ पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ़ थाना सिविल लाइन जींद में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)-54/59 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Loading