जींद पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल — महिला को लौटाया पैसों से भरा पर्स और मोबाइल

7

जींद। जींद पुलिस ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और जनसेवा की मिसाल पेश की है। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक (एसआई) सत्यवान ने कर्तव्यनिष्ठा और सजगता का परिचय देते हुए एक महिला का पैसों से भरा पर्स और मोबाइल सुरक्षित रूप से लौटाया।

जानकारी के अनुसार, जींद बस स्टैंड क्षेत्र में एक महिला का पर्स गिर गया था। पर्स में नकदी के अलावा जरूरी दस्तावेज़ और मोबाइल फोन भी था। चौकी इंचार्ज एसआई सत्यवान को यह पर्स मिला। उन्होंने बिना किसी विलंब के महिला की पहचान कर उससे संपर्क किया और पर्स व मोबाइल सुरक्षित लौटाया।

महिला ने पर्स लौटाने पर जींद पुलिस का आभार जताया और कहा कि आज के समय में जब लोग छोटी-छोटी चीज़ों के लिए स्वार्थ दिखाते हैं, वहीं जींद पुलिस की ईमानदारी ने समाज में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।

जींद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग का सदैव प्रयास रहता है कि जनता की सहायता और सुरक्षा सर्वोपरि रहे। ऐसे कार्यों से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास की डोर और सुदृढ़ होती है।

 

Loading