स्वास्थ्य टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
17 बुखार पीड़ितों के रक्त नमूने जांच को भेजे
जींद : शहर की जेल कॉलोनी में डेंगू का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली के मार्गदर्शन में शहर की विभिन्न कॉलोनियों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम ने 17 बुखार पीड़ित व्यक्तियों के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे। जिला स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की मेहनत और जनजागरूकता का परिणाम है कि इस वर्ष जिले में डेंगू के कम मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर सीवरेज या पानी की लिकिज है या गड्ढों में पानी भर रहा है, वहां की स्थिति सुधारने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके और बीमारियों का प्रसार रोका जा सके।
जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि थोड़ी सी सावधानी रखकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, हैजा और पीलिया जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर और आसपास सफाई रखें, गड्ढों, टायरों व गमलों में पानी जमा न होने दें, पानी के बर्तनों को ढककर रखें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, हौदी व पशु-पक्षियों के बर्तनों को सुखाकर ही पानी भरें।
राममेहर वर्मा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टी, दस्त या शरीर में कमजोरी महसूस हो, तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रक्त जांच करवाएं और चिकित्सक की सलाह से ही उपचार लें।
स्वास्थ्य टीम ने लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप और खून की कमी की भी जांच की। जिन लोगों में मधुमेह अधिक पाया गया, उन्हें नियमित उपचार की सलाह दी गई, वहीं खून की कमी वाले लोगों को आयरन की गोलियां लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके अलावा टीम ने क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस और जिंक की गोलियां भी वितरित कीं तथा पीने के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे। आज के अभियान में स्वास्थ्य कर्मी विनोद, अमरजीत, गुरनाम, दिनेश, देवेंद्र, ओमप्रकाश, नीलम, रानी, राधा रानी, सूरजमुखी, सीता, सुमन, मंजू रानी, मुकेश, अशमीना, दर्शना, आरती, उर्मिला, राजरानी, पूनम, रानी, सोनिया और सविता सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
#DengueAwareness #HealthDepartment #CleanJind #PublicHealth #MalariaPrevention #ChikungunyaAwareness #SwachhBharat #VectorBorneDiseases #HaryanaNews #HealthCampaign