डेरे जाने निकली सिरसा की युवती लापता — पिता ने बस में बैठाया, बीच रास्ते से हुआ संपर्क बंद

7

सिरसा में घर से लापता हुई युवती:

डेरे में जाने के लिए निकली थी,

सिरसा (हरियाणा): जिले में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवती डेरे में जाने के लिए घर से निकली थी। पिता ने उसे सिरसा बस अड्डे पर बस में बैठाकर रवाना किया, लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

परिजनों ने बताया कि युवती का मोबाइल फोन बंद आ रहा है और न ही उसने डेरे पहुंचने की जानकारी दी। काफी देर तक संपर्क न होने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

परिवार ने सिरसा सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बस अड्डे और रास्ते के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि युवती की लोकेशन का पता चल सके।

पिता ने बताया, “हमने बेटी को डेरे जाने के लिए खुद बस में बैठाया था। उसने कहा था कि वापसी में फोन करेगी, लेकिन तब से कोई संपर्क नहीं हो पाया।”

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी संभावित स्थानों पर युवती की तलाश जारी है।

Loading