पंचकूला NIFT कैंपस विवाद: हॉस्टल में शराब पार्टी का खुलासा, छात्राओं ने कहा— “गलत क्या?”

4

NIFT पंचकूला में छात्राओं की पार्टी पर हंगामा

हरियाणा के पंचकूला स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) कैंपस को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। हाल ही में कैंपस हॉस्टल में छात्राओं की शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ छात्राएं दोस्तों के साथ शराब पीती दिखीं। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा— “इसमें गलत क्या है?”

मामला सामने आने के बाद हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कैंपस का दौरा किया और कॉलेज प्रशासन से बातचीत की। उन्होंने कहा कि “आजकल के लड़के और लड़कियां लिबर्टी की आड़ में मर्यादाएं लांघ रहे हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।”

भाटिया ने संस्थान प्रशासन से कैंपस अनुशासन नीति की समीक्षा करने और छात्रों पर उचित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं फैशन शिक्षा संस्थानों की साख को नुकसान पहुंचा सकती हैं

NIFT प्रशासन ने इस मामले में आंतरिक जांच समिति गठित की है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की राय दो हिस्सों में बंट गई है — एक वर्ग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला बता रहा है, जबकि दूसरा इसे संस्थानिक अनुशासन का उल्लंघन मान रहा है।

फिलहाल जांच जारी है और प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


 #NIFTPanchkula #HaryanaNews #CollegeControversy #StudentParty #WomenCommission #CampusDebate #FreedomVsDiscipline #ViralVideo


Loading