पटाखा बाजार में भीषण आग 🔥 — 60 से ज्यादा दुकानें जलकर राख, कई लोग झुलसे

13

फतेहपुर। दीपावली से पहले जिले के पटाखा बाजार में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में करीब 60 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं, जबकि कई दुकानदार झुलसकर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। पटाखों के धमाकों से बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया, लेकिन तब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी से भड़की हो सकती है। दुकानों में बारूद और आतिशबाजी सामग्री भरी होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया। कई दुकानों में रखे गैस सिलेंडरों में भी धमाके हुए, जिससे लपटें और तेज हो गईं।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और मौके की जांच के आदेश दिए हैं। फायर विभाग ने बताया कि आग बुझाने में कठिनाई इसलिए आई क्योंकि दुकानों में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर थे और फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया गया था।

जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों का इलाज सरकार की ओर से कराया जाएगा और नुकसान का आकलन कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


फतेहपुर, पटाखा बाजार, आग, दुकाने जलीं, दिवाली हादसा, शॉर्ट सर्किट, दमकल, फायर ब्रिगेड


Loading