पुलिसकर्मी शराब बांटते पकड़े गए : मिठाइयों के साथ पैक कर ले जाते दिखे, SHO सस्पेंड

15

दिवाली से पहले शराब वितरण का वीडियो वायरल

चरखी दादरी (हरियाणा) — हरियाणा पुलिस की साख पर सवाल उठाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में चरखी दादरी थाने के कुछ पुलिसकर्मी मिठाइयों के पैकेट के साथ शराब की बोतलें बांटते नजर आ रहे हैं। इस मामले में SHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो दिवाली से ठीक पहले का बताया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी मिठाइयों के डिब्बों में शराब की बोतलें रखकर पॉलिथीन बैग में पैक करते दिखे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह आचरण पुलिस बल की मर्यादा के खिलाफ है और किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। SHO समेत संबंधित पुलिसकर्मियों की पहचान कर आंतरिक जांच टीम गठित की गई है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पुलिसकर्मी थाना परिसर में ही मिठाई और शराब की पैकिंग कर रहे थे। माना जा रहा है कि यह शराब “गिफ्ट” के रूप में बांटी जा रही थी। हालांकि, इस बात की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा —

“वीडियो में दिख रहे कर्मियों की हरकत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है। SHO को निलंबित कर दिया गया है और बाकी कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है।”

वहीं, इस घटना पर आम जनता और सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। लोगों ने पुलिस की इस हरकत को ‘दिवाली गिफ्ट की आड़ में शर्मनाक कृत्य’ बताया और कड़ी सजा की मांग की है।


चरखी दादरी पुलिस वीडियो, SHO सस्पेंड, शराब वितरण, पुलिस जांच, वायरल वीडियो, हरियाणा न्यूज़, पुलिस अनुशासन

Loading