दुर्गावाहिनी ने धूमधाम से किया शस्त्र पूजन
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के तत्वावधान में नगर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मातृ शक्ति रोहतक विभाग संयोजिका दर्शना गौतम ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका उर्वशी शर्मा ने की। इस अवसर पर मौजूद उपस्थित श्रद्धालुओं ने वैदिक सनातन विधि से मंत्रोच्चारण करके शस्त्र पूजन किया। आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में दर्शना गौतम ने कहा कि सनातन धर्म में आत्म रक्षा, धर्म रक्षा, देश रक्षा, स्त्री रक्षा तथा गौ रक्षा के लिए हथियार उठाना श्रेयस्कर है। उन्होंने शस्त्रों के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हर नारी को शस्त्र विद्या अवश्य सीखनी चाहिए ताकि किसी विपरित परिस्थिति में इस विद्या को प्रयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि शास्त्र ज्ञान के साथ-साथ शस्त्र ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे शस्त्र विद्या जरूर ग्रहण करें। इस मौके पर विधि, साक्षी, नीलम गौतम, कविता शर्मा, संयोगिता गर्ग, वीरमति शर्मा, पूनम गर्ग विशेष रूप से मौजूद थीं।