सफीदों, (महाबीर मित्तल): हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक मीटिंग 33 केवीए पावर हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीपाल सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि सरकार समय रहते पेंशनरों की मांगों पर विनम्रता से विचार करके उनको लागू करें। 2 जुलाई 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यालय में पेंशनरों को बुलाकर मीटिंग की थी और उसमें सभी मांगों पर विचार किया गया था। उन्होंने सभी मांगों को उचित मानते हुए शीघ्र लागू करने का वायदा किया था, किंतु आज तक पेंशनरों की किसी भी मांग को लागू नहीं किया गया। उन्होंने सरकार से मांग की पेंशनरों की मांगों को शीघ्र अतिशीघ्र लागू किया जाए। इस मौके पर रामनिवास नारा, जय सिंह बिटानी, जिले सिंह इंदौरा, जयपाल पांचाल, ताराचंद जांगड़ा व ईश्वर लांबा समेत काफी तादाद में पेंशनर्ज मौजूद थे।