‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को धमकी, 15 लाख रुपए की मांग

4

MP के युवक पर मोहाली पुलिस ने दर्ज FIR,

लॉरेंस के नाम का किया हवाला

मोहाली। लोकप्रिय गाना ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को धमकी भरे संदेश मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश का एक युवक सिंगर को धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग कर रहा था और उसने गैंगस्टर लॉरेंस का नाम लेकर डराने की कोशिश की।

सिंगर के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मोहाली पुलिस ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक ने सिंगर को मैसेज और कॉल के जरिए धमकाया, और अगर पैसे नहीं दिए गए तो उसके खिलाफ गंभीर कदम उठाने की चेतावनी दी।

पुलिस ने कहा कि मामला संगठित अपराध और उधारखोरी की धमकी का है, और आरोपी की पहचान के लिए डिजिटल फोरेंसिक और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है। अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सिंगर को कोई खतरा न हो।

विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसे मामलों में जल्दी पुलिस शिकायत करना और सुरक्षा बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने कलाकारों और सार्वजनिक व्यक्तित्व वालों से सतर्क रहने और संदिग्ध कॉल और मैसेज की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी।

मोहाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी चेतावनी जारी की है कि धमकी और उधारखोरी जैसी घटनाओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

यह घटना कलाकारों की सुरक्षा और उनकी गोपनीयता बनाए रखने की आवश्यकता को स्पष्ट करती है।

 

 
#HansrajRaghuvanshi #CelebrityThreat #MohaliPolice #FIRRegistered #LawrenceGang #15LakhDemand #BreakingNews #CelebritySafety #PunjabNews

Loading