विद्यालय में एक दिवसीय मोटिवेशनल स्पीच का हुआ आयोजन

5

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव रोहढ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व आईएएस जगदीश चन्द्र शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रामकुमार नैन व गांव के सरपंच प्रतिनिधि नवदीप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। अपने संबोधन में पूर्व आईएएस जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि कोई भी बच्चा कमजोर नही होता, बस परिस्थितियां जीवन को प्रभावित करती है। अवसर सबके जीवन मे आते है हमें उनका लाभ उठाना चाहिए। शर्मा ने बताया कि वह स्वयं सरकारी स्कूल से पढकर आईएएस बने। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे जीवन में मेहनत करें, मन लगाकर पढ़े और हर मोड़ पर ईमानदार रहे। अगर वे ऐसा करेंगे तो उन्हे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

#MotivationalSpeech #IASJagdishSharma #RohdhSchool #SafidonNews #EducationMatters #Inspiration #StudentMotivation #GovernmentSchool #SuccessTips #HaryanaNews

 

Loading