सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने मन मोहा

50
सांस्कृतिक-प्रस्तुतियां
सांस्कृतिक-प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक-प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक-प्रस्तुतियां – सफीदों, (एस• के• मित्तल): नगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक उत्कृष्टता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी बलजीत कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक गीता बंसल ने की। बच्चों ने समारोह में बडिंग, ब्लोमिन और एक्सक्डिन कक्षा के विद्यार्थियों ने डांस, कविता पाठ और स्लाइड रीडिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल प्राचार्य रानी जैसवाल और उपप्राचार्य मोनिका मिल ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया तथा स्कूल की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सदर थाना प्रभारी बलजीत कुमार ने कहा कि स्कूल में दी जाने वाली बुनियादी शिक्षा बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने में सहायक है। अगर बच्चे बाल्यकाल से पढ़ाई में मन लगा लें तो वे बड़े होकर कुछ ना कुछ बनकर समाज में निकलते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Loading