सिरसा में ‘चिट्टा’ ने ली 4 जिंदगियां — SP और SHO बदले, पर हालात जस के तस;

10

मां का दर्द — “नाम दिए, फिर भी पुलिस कुछ नहीं करती”

हरियाणा के सिरसा जिले में नशे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ‘चिट्टा’ (हेरोइन) से अब तक चार युवकों की मौत हो चुकी है। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) और संबंधित SHO का तबादला किया गया, लेकिन ज़मीनी हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।

नशे के इस काले कारोबार से अपना बेटा गंवाने वाली एक मां का दर्द दिल को झकझोर देने वाला है। उसने कहा — “मैंने पुलिस को खुद नशा बेचने वालों के नाम बताए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरे बेटे की मौत के बाद भी ये लोग खुलेआम धंधा कर रहे हैं।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा किए जा रहे दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद नशा तस्करों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

सिरसा पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेकिन मृतकों के परिजनों का आरोप है कि छोटे पैमाने पर कार्रवाई करके पुलिस बड़े नेटवर्क को बचा रही है।

इस पूरे मामले ने जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि नए पुलिस अधिकारी इस नशे के जाल को तोड़ने में कितने सफल होते हैं।


 #SirsaDrugCrisis #ChittaDeaths #HaryanaNews #DrugMafia #PoliceNegligence #JusticeForVictims #SayNoToDrugs #YouthAwareness


Loading