बंधक बनाकर मारपीट – सफीदों, (एस• के• मित्तल): बंधक बनाकर मुंह पर कपड़ा बांधकर बंदूक रखकर गोली मारने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड करने के आरोपों में सफीदों पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में टोहाना के वार्ड नंबर 2 निवासी अजय व 4 अन्य शामिल है। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बुड्ढाखेड़ा निवासी विवेक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 नवंबर को समय करीब साढ़े 4 उसे गांव बुड्ढा खेड़ा में किसी काम से बुलाया और जबरदस्ती उसे एक स्वीफट गाड़ी के अंदर जबरदस्ती डाल लिया और अजय ने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और सिर पर बंदूक रखकर उसे गोली मारने की धमकी दी।
उसे बेलरखा स्टेडियम नरवाना ले गए, वहां पर अजय ने अपने तीन दोस्तों को ओर फोन करके बुला लिया और इन सभी ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की और जोकि उसे किसी नहर पर लेकर गए। बाद में इन्होंने उनके घर पर उसके भाई विनय को फोन किया और 1.50 लाख रुपए की डिमांड की। अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे और आरोपी ने उसकी जेब से 4000 रुपए निकाल लिए और उसका फोन भी छीन लिया। जब उन्हें वहां पर एक गाड़ी आती दिखाई दी, जिसको देखकर सभी आरोपी डरकर मौका से भाग गए। इसके बाद उसकी जान बची। मामले में सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
![]()













