ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष का ब्राह्मण संसद ने किया अभिनंदन

33
नवनियुक्त प्रधान डा. श्यामलाल मुआना का अभिनंदन करते हुए संस्था के पदाधिकारी।
नवनियुक्त प्रधान डा. श्यामलाल मुआना का अभिनंदन करते हुए संस्था के पदाधिकारी।
सफीदों, (महाबीर मित्तल): अखिल भारतीय ब्राह्मण संसद ने नगर के नागक्षेत्र हाल में ब्राह्मण सभा उपमंडल सफीदों के नवनियुक्त प्रधान डा. श्यामलाल मुआना का स्वागत
 किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष संजीव गौतम ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व नवनियुक्त अध्यक्ष डा. श्यामलाल मुआना ने ऐतिहासिक नागक्षेत्र मंदिर में मां भगवती के समक्ष मस्तक नवाया और विधिवत पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियों ने डा. श्यामलाल का फूलों की मालाओं व अंगवस्त्र भेंट करके अभिनंदन किया। इस मौके पर संजीव गौतम ने मांग रखी कि सफीदों के किसी मुख्य मार्ग पर विशाल व भव्य ब्राह्मण धर्मशाला का नया भवन बनवाया जाए, ताकि संपूर्ण समाज उसका लाभ उठा सके। आज समाज बहुत पिछड़ चुका है, उसके उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जाए। समाज की मांगों को सहर्ष स्वीकारते हुए डा. श्यामलाल ने कहा कि सभी को साथ लेकर समाज के भले के लिए जो भी संभव होगा, उसे किया जाएगा। इसके लिए धनबल, जनबल और राजबल की कहीं से भी कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान श्यामलाल मुआना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Loading