एसडीएम ने विभागों को नोटिस जारी कर 10 नवंबर तक पोल शिफ्ट करने के दिए निर्देश,
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : महात्मा गांधी रोड पर अव्यवस्थित तरीके से लगे बिजली के पोल अब जनसुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उपमंडल अधिकारी (ना.) पुलकित मल्होत्रा ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क के बीचों-बीच लगे बिजली के पोलों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जान-माल को खतरा बना हुआ है।
एसडीएम ने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा कई बार निरीक्षण किया जा चुका है और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपमंडल अभियंता एवं नगर पालिका सचिव को मौखिक रूप से भी बार-बार कहा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस पर एसडीएम ने बी.एन.एस.एस. की धारा 152 के तहत नोटिस जारी करते हुए आदेश दिए कि सभी पोलों को 10 नवंबर तक शिफ्ट किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। यह स्थिति सार्वजनिक उपद्रव की श्रेणी में आती है और जनहित के मामलों में प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।
एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने कहा कि यदि किसी अधिकारी को इस कार्रवाई में कोई आपत्ति या कठिनाई है, तो वह 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपमंडल मजिस्ट्रेट, सफीदों की अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।
उन्होंने यह भी बताया कि एमजी रोड शहर का अत्यंत व्यस्त मार्ग है, जहां दिनभर भीड़भाड़ रहती है। सड़क के बीच लगे पोलों के अलावा कई दुकानदारों ने भी अव्यवस्थित रूप से बोर्ड और फ्लेक्स लगाए हुए हैं। एसडीएम ने नगर पालिका को इन्हें भी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से सामान न रखें, ताकि सड़कों पर पैदल चलने वालों और वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आए।
#Safidon #SDMAction #PublicSafety #ElectricPoles #MahatmaGandhiRoad #HaryanaAdministration
![]()













