रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा के 6 युवक: दो की मौत, परिजन करेंगे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

13
रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस-यूक्रेन युद्ध

परिवारों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार,

बोले – बच्चों को सुरक्षित वतन लौटाया जाए

रूस-यूक्रेन युद्ध – हरियाणा के छह युवक रूस-यूक्रेन युद्ध में फंस गए हैं। इनमें से दो युवकों की मौत की पुष्टि पहले ही हो चुकी है, जबकि बाकी चार से अब तक परिवारों का संपर्क टूट चुका है। ये सभी युवक नौकरी और बेहतर भविष्य के लालच में रूस गए थे, जहां उन्हें भर्ती एजेंटों ने आर्मी में शामिल कर युद्ध क्षेत्र में भेज दिया।

परिवारों ने बताया कि शुरू में बच्चों ने फोन पर बातचीत में स्थिति बताई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया। कई बार कोशिश करने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली।

अब पीड़ित परिवार आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय को इन युवकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

रोहतक, हिसार और झज्जर जिलों के ये युवक कथित तौर पर एजेंटों के जरिए रूस पहुंचे थे। एजेंटों ने उन्हें “गार्ड” या “सहायक कर्मचारी” के रूप में नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्हें युद्ध में भेज दिया गया

मृतकों के परिवारों का कहना है कि उन्हें केवल वीडियो कॉल या सैनिक साथियों से मिली अधूरी जानकारी के जरिए मौत की खबर पता चली। उन्होंने एजेंटों पर धोखाधड़ी और मानव तस्करी के आरोप लगाए हैं।

फिलहाल विदेश मंत्रालय मामले की जांच कर रहा है, लेकिन परिवारों का कहना है कि कार्रवाई बेहद धीमी है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द बच्चों को वापस लाने की मांग दोहराई है।

Loading