रोहतक MDU में महिला कर्मचारी के साथ शर्मनाक हरकत — सुपरवाइजर समेत 3 पर FIR दर्ज

14

महिला बोली- “फोन आने के बाद कपड़े उतरवाकर पीरियड्स चेक किए गए”

रोहतक: महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में महिला कर्मचारी के साथ हुई अमानवीय हरकत ने पूरे कैंपस को हिला दिया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान किसी व्यक्ति का फोन आने के बाद उसे कमरे में बुलाया गया और वहां मौजूद सुपरवाइजर ने कपड़े उतरवाकर उसके पीरियड्स की जांच की।

पीड़िता ने बताया कि उस समय कमरे में दो अन्य महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। इस घटना के बाद वह सदमे में आ गई और परिवार को सारी बात बताई। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उसने सुपरवाइजर समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है।

एफआईआर में अश्लील हरकत, मानसिक उत्पीड़न और निजता का उल्लंघन जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
महिला ने बताया कि “मुझ पर शक किया गया कि मैं झूठ बोल रही हूं। फोन आने के कुछ मिनट बाद मुझसे कहा गया कि अपने कपड़े उतारो, हमें जांच करनी है।”

इस घटना के सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है और आरोपियों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है।
एमडीयू के रजिस्ट्रार ने कहा कि “घटना बेहद गंभीर है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और पीड़िता के बयान को जांच का हिस्सा बनाया गया है। वहीं महिला संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और जल्द न्याय की मांग की है।


  #RohtakNews #MDUControversy #WomenSafety #FIR #HarassmentCase #HaryanaNews #JusticeForWomen #UniversityScandal #MDURohtak

 

Loading