सफीदों, (एस• के• मित्तल) : एडीजीपी वाई पूर्ण कुमार के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सामाजिक लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को सौंपा। इससे पूर्व लोग नगर के नागक्षेत्र पार्क में एकत्रित हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शन की अगुवाई रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलोत ने की। ज्ञापन मे कहा गया कि हाल ही में हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ए.डी.जी.पी. पूरन सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने की अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे प्रदेश के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। ए.डी.जी.पी. पूरन सिंह द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नामों का उल्लेख किया गया है। जिन पर लंबे समय से मानसिक और जातिगत प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस तरह के आरोप बेहद चिंताजनक हैं और पूरे प्रशासनिक तंत्र की साख पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। कानून के अनुसार ऐसे मामलों में नामजद अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए थी लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जोकि न्याय प्रणाली पर जनता के विश्वास को कमजोर करती है। ज्ञापन में मांग रखी गई कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी करवाई जाए, आरोपी अधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी हो। यह केस अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और बीएमएस की धारा-112 के तहत चलाया जाए। इस मामले की निगरानी उच्चतम न्यायालय या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से की जाए। जाति आधारित उत्पीड़न के मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार कहीं ना कहीं पूरे मामले में लीपापोती कर रही है एसपी का तबादला और डीजीपी को छुट्टी पर भेजना यह एक आम बात है। पीडित परिवार के साथ न्याय हो और ऐसा वातावरण बने जिसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मानसिक या जातिगत प्रताड़ना का सामना न करना पड़े। इस मौके रामनिवास वाल्मीकि, अजय महला, अजीत पाथरी, सूरज वाल्मीकि, शमशेर भट्टी, मेनपाल मुवाना विशेष रूप से मौजूद थे।
वाई पी कुमार मामला, कार्रवाई की मांग, एसडीएम को ज्ञापन, विरोध प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्रवाई, पुलिस जांच, नागरिक संगठन, ज्ञापन सौंपा, न्याय की मांग, हरियाणा समाचार
#वाईपीकुमारमामला #ज्ञापन #कार्रवाईकीमांग #एसडीएम #हरियाणासमाचार #न्यायकीमांग #प्रशासन #VYPKumarCase #HaryanaNews #PublicDemand
![]()













