सफीदों शहर में धूमधाम से मनाया श्री श्याम वंदना महोत्सव

25
बाबा श्याम का सजा पावन दरबार
बाबा श्याम का सजा पावन दरबार

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : श्री खाटू श्याम सालासर सेवा मंडल के तत्वावधान में सफीदों शहर स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम वंदना महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में बाबा खाटू श्याम के अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, अमृतमय भंडारे, छप्पन भोग के प्रसाद, अखंड ज्योत दर्शनीय रहा।

महोत्सव में मुख्यातिथि समाजसेवी सतीश मलिक ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट विजयपाल सिंह, भाजपा नेता कैप्टन योगेश, समाजसेवी रामेश्वर दास गुप्ता, समाजसेवी देवेंद्र सहरावत, समाजसेवी सोनू सिंगला व पार्षद युवराज सोनी मौजूद रहे। अतिथियों ने ज्योति प्रज्ज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया। समिति की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायिका दीक्षा बधवा व पावनी खुराना तथा भजन गायक साहिल शर्मा व राजू वर्मा पहुंचकर अपनी-अपनी स्वर लहरियां बिखेरकर बाबा श्याम खाटू की महिमा का गुणगान किया। महोत्सव में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के समक्ष मत्था टेका और मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर लख दातार की जय, हारे के सहारे की जय और खाटू नरेश की जय जैसे नारों से सफीदों को गुंजायमान किया। इस मौके पर भजनों की धून पर श्रद्धालु जमकर थिरके।

अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में बाबा का भव्य मंदिर है। बाबा श्याम सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं और उन्हें हारे का सहारा माना जाता है। मन को एकाग्र करके अपने चित्त को प्रभु के चरणों में लगाकर अगर बाबा श्याम कथा को श्रवण किया जाए तो सच्चे अर्थों में इसके फल की प्राप्ति होती है। संस्था के प्रतिनिधि ललित दीवान ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष श्री श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जाता है। सफीदों पर बाबा श्याम की अटूट कृपा बरस रही है।

Loading