भाविप ने किया गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम | सफीदों से बड़ी खबर

20
भाविप ने किया गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

सफीदों (एस.के. मित्तल): भारत विकास परिषद सर्पदमन शाखा सफीदों द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजील दीवान ने की।

 

शिक्षकों व छात्रों का हुआ सम्मान

समारोह में शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले—

  • प्रधानाचार्य बलजीत लांबा
  • शिक्षाविद् सोहन लाल
  • शिक्षाविद् संजय मलिक

को अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ छात्राओं—सोम्या, पलक, मीना और अंशिका—का भी विशेष रूप से अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य

वक्ताओं ने बताया कि गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य है:

  • गुरु–शिष्य परंपरा का पुनर्जीवन
  • शिक्षकों और छात्रों के बीच पारस्परिक सम्मान व कृतज्ञता बढ़ाना
  • विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का विकास
  • भारतीय संस्कृति व मूल्यों से युवाओं को जोड़ना

यह कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करता है, बल्कि विद्यार्थियों में गुरु के प्रति आदर और संस्कारों की भावना भी जागृत करता है।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य

इस अवसर पर विजेंद्र मलिक, पुरुषोत्तम शर्मा, कृष्ण जैन, कविता शर्मा, मोहित कंसल, अमित गुप्ता, मंजु गुप्ता, सतीश शर्मा और उमेश दीवान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Loading