राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने किया मंडियों का निरीक्षण, बोले—सुचारू रूप से चल रही धान खरीद प्रक्रिया

12

कहा : किसानों व आढ़तियों को नहीं होगी कोई परेशानी,

सरकार सुनिश्चित कर रही है पारदर्शी और डिजिटल खरीद व्यवस्था

सफीदों : हरियाणा राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने शनिवार को सफीदों विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए सफीदों व पिल्लूखेड़ा अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीद कार्य की प्रगति, भुगतान प्रक्रिया और मंडियों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों, आढ़तियों और मजदूरों से बातचीत की और उनकी संतुष्टि जानी।
कर्मवीर सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने फसल खरीद कार्य के लिए उत्कृष्ट और व्यवस्थित प्रबंध किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप मंडियों में खरीद प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं प्रदेशभर की मंडियों की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं ताकि किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

“किसानों की हर फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार”

राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने कहा कि सरकार की स्पष्ट प्राथमिकता है कि मंडियों में आने वाली किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाए और उन्हें समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इससे न केवल किसानों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि मंडियों में फसल की तौल, भुगतान और उठान की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी की गुंजाइश न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा का किसान आत्मनिर्भर और खुशहाल बने।

इस अवसर पर कर्मवीर सैनी सफीदों नगर स्थित नंदी गौ सेवा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने गऊओं को गुड़ खिलाकर गौ सेवा का संदेश दिया। गौशाला प्रबंधन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ राइस मिल्स एसोसिएशन सफीदों के प्रधान सुभाष जैन, आढ़ती एसोसिएशन सफीदों के प्रधान कृष्ण गोपाल, मार्केट कमेटी चेयरमैन चंद्र सैनी, उप चेयरमैन मदन गोयल, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि संजय अधलखा उर्फ बिट्टा, पूर्व प्रधान सेवा राम सैनी, आढ़ती एसोसिएशन पिल्लूखेड़ा मंडी के प्रधान वेदपाल बनवाला, मंगत गोयल, जय किशन जैन, श्रवण गोयल, श्याम शर्मा, राकेश मित्तल, सतीश, सत्तू मलिक, संदीप तायल, जगदीश कश्यप, एमसी सुनील सैनी, एमसी दीपक चौहान, एनडी दहिया, ज्योति दहिया, राकेश भोला, नंद किशोर गुप्ता, होशियार सैनी, सूरजभान देशवाल, जसवीर देशवाल, रामपाल नंबरदार, रणजीत सैनी, जय किशन सैनी, रोशन, वीरेंद्र सरपंच, हवा सिंह कालवा, मांगेराम, हंसराज धानिया, राज शर्मा, सुनील सैनी, पप्पू हाट, सरदार गुरमीत सिंह, कपिल सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

Loading