60वां स्थापना दिवस आज — जश्न के साथ विकास के 4 बड़े बदलाव लागू

14
60वां स्थापना दिवस आज
60वां स्थापना दिवस आज

60वें जन्मदिन पर हरियाणा सरकार का तोहफा

60वां स्थापना दिवस आज – हरियाणा आज अपना 60वां स्थापना दिवस मना रहा है। पूरे राज्य में जश्न का माहौल है। सरकार ने इस खास मौके पर जनता को कई तोहफे दिए हैं।

मुख्यमंत्री मनोज सैनी (या मनोहर लाल खट्टर, स्थिति के अनुसार) ने कहा कि यह सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि विकास की नई दिशा तय करने का दिन है। राज्य सरकार ने आज से चार बड़े बदलाव लागू किए हैं, जिनका असर लाखों लोगों पर पड़ेगा।

पहला बड़ा फैसला स्कूलों के लिए है। आज पूरे राज्य के करीब 15 लाख छात्रों को मिड-डे मील में विशेष व्यंजन — खीर और पिन्नी दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने कहा कि यह बच्चों को पारंपरिक मिठाई के साथ पौष्टिकता का स्वाद भी देगा।

दूसरा तोहफा महिलाओं के लिए है। सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 6.97 लाख महिलाओं के खातों में ₹2100 की राशि ट्रांसफर करने का एलान किया है। यह राशि लाड़ली बहना जैसी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

तीसरा बदलाव रजिस्ट्री सिस्टम में डिजिटल सुधार का है। आज से राज्यभर में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस कर दी गई है। अब जमीन, मकान या संपत्ति की रजिस्ट्री केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगी। इससे भ्रष्टाचार और देरी पर रोक लगेगी।

चौथा बदलाव सरकारी प्रक्रियाओं में ई-गवर्नेंस विस्तार से जुड़ा है। अब हर विभाग में फाइल मूवमेंट डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम से होगी। इससे जनता को पारदर्शी और तेज़ सेवाएं मिलेंगी।

राज्यभर में फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और हिसार में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूलों में ध्वजारोहण और ‘मेरा हरियाणा – मेरा गौरव’ थीम पर गतिविधियां हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने संदेश में कहा, “हरियाणा अब डिजिटल और आत्मनिर्भर राज्य की दिशा में अग्रसर है। हमारा लक्ष्य जनता को सुविधा, पारदर्शिता और समृद्धि देना है।”


 #HaryanaDay2025 #HaryanaAt60 #HaryanaNews #CMAnnouncements #DigitalHaryana #WomenEmpowerment #StudentsWelfare


Loading