विदेश भेजने के नाम पर युवक से 7.50 लाख की ठगी

23
Mohali fraud
Mohali fraud

ज्वेलरी गिरवी रखकर दिया था पैसा

मोहाली में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 7.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जाकर बेहतर नौकरी और पढ़ाई की उम्मीद रखता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक ट्रैवल एजेंट से हुई, जिसने वीज़ा, टिकट और रहने की पूरी व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। एजेंट ने कहा कि वह कुछ ही महीनों में उसे ऑस्ट्रेलिया भेज देगा, लेकिन इसके लिए पहले भारी रकम जमा करनी होगी।

पीड़ित युवक आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था, इसलिए उसने घर की ज्वेलरी गिरवी रखकर पैसे का इंतजाम किया। गहने गिरवी रखने के बाद उसे करीब 7.50 लाख रुपये मिले, जो उसने एजेंट को सौंप दिए। एजेंट ने रसीद देने के साथ वीज़ा प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन भी दिया।

कुछ समय बाद जब युवक ने वीज़ा स्थिति जाननी चाही तो एजेंट लगातार बहाने बनाने लगा—कभी दस्तावेज़ अपलोड न होने की बात, कभी जांच में समय लगने का हवाला। कई हफ्ते बीत जाने के बाद एजेंट ने कॉल उठाना भी बंद कर दिया। जब पीड़ित उसके दफ्तर पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला, जिससे युवक को ठगे जाने का पूरा एहसास हो गया।

पीड़ित ने बताया कि जिस रकम को उसने बड़ी उम्मीदों के साथ विदेश जाने में लगाया था, अब उसी के कारण वह हर महीने 16 हजार रुपये की भारी किश्त चुका रहा है। गहने अभी भी गिरवी पड़े हैं और लगातार बढ़ते ब्याज ने परिवार की आर्थिक हालत और खराब कर दी है।

पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस एजेंट के ठिकाने और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एजेंट पहले भी कई युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी कर चुका है।

Loading