MCD उपचुनाव में मतदान पर बवाल: AAP ने BJP पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया

7
MCD bypolls
MCD bypolls

आप का आरोप—BJP ने बूथों पर फर्जी वोट डलवाए

दिल्ली नगर निगम (MCD) के उपचुनाव में रविवार को मतदान के दौरान राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया, जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर फर्जी वोटिंग और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए। AAP के नेताओं का कहना है कि कई वार्डों में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वास्तविक मतदाताओं की जगह दूसरे लोगों से वोट डलवाए और बूथों पर दबाव बनाकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया।

AAP की ओर से चुनाव आयोग को लिखित शिकायत देकर मांग की गई है कि उन सभी बूथों की जांच की जाए, जहां संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। पार्टी नेताओं का दावा है कि कई वास्तविक मतदाताओं को पता चला कि उनके नाम पर कोई पहले ही वोट डाल चुका है। उन्होंने इस मुद्दे को “लोकतांत्रिक अधिकारों की खुली लूट” बताया।

AAP ने वीडियो और तस्वीरों का हवाला देकर कहा कि कुछ जगहों पर बूथों के बाहर भीड़ बनाकर वोटरों को धमकाने की कोशिश की गई। पार्टी का आरोप है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है, जिसके चलते कई वैध मतदाता अपने ही नाम हटे या बदले हुए पाए गए। उन्होंने पूरे मामले की फॉरेंसिक जांच की मांग की है।

वहीं, BJP ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हार के डर से AAP पहले से ही बहाने तैयार कर रही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हुए हैं, और आरोप राजनीतिक मिसकम्युनिकेशन का हिस्सा हैं।

चुनाव आयोग ने शिकायत मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि जहां भी गड़बड़ी की आशंका होगी, वहां जांच की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रकार की फर्जी वोटिंग साबित हुई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसी बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और उपचुनाव का परिणाम आने से पहले ही माहौल गरमा गया है।

Loading