ED की एंट्री से बढ़ी जांच की रफ्तार —
अब पंजाब के अधिकारियों की प्रॉपर्टी की भी होगी फॉरेंसिक पड़ताल
चंडीगढ़। पंजाब के चर्चित DIG भुल्लर केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की एक विशेष टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है और उसने CBI से केस से जुड़े 50 अफसरों के रिकॉर्ड मांगे हैं। जांच एजेंसी अब इस पूरे मामले में बेनामी संपत्तियों और धनशोधन (Money Laundering) के एंगल को खंगालेगी।
CBI ने पहले ही इस केस में कई वरिष्ठ अफसरों से पूछताछ की थी और कुछ संदिग्ध लेन-देन के दस्तावेज भी जुटाए थे। अब ED इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अफसरों के खिलाफ मनी ट्रेल ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारियों ने अपनी संपत्ति परिजनों और परिचितों के नाम पर खरीदी थी, जिसकी पुष्टि ईडी जांच में की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, जांच टीम ने उन बैंक खातों, जमीन के सौदों और कंपनियों की लिस्ट तैयार की है, जिनका सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध आरोपी अफसरों से जुड़ता है। यदि जांच में धनशोधन के सबूत मिलते हैं तो मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ईडी की एंट्री के बाद यह केस अब और गंभीर हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में कुछ बड़े अफसरों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। फिलहाल CBI और ED दोनों एजेंसियां संयुक्त रूप से डेटा एक्सचेंज और साक्ष्य सत्यापन का कार्य कर रही हैं।
DIG भुल्लर केस पंजाब पुलिस और प्रशासन में भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े से जुड़ा एक बड़ा मामला है, जिसकी जांच को लेकर पहले ही कई स्तरों पर चर्चाएं हो चुकी हैं।
![]()













