DGP की सख्त चिट्ठी: गैंगस्टर स्टाइल गाने वालों को भी अपराधियों की नजर से देखें

32
Haryana DGP
Haryana DGP

हरियाणा में बढ़ते गैंग कल्चर और युवाओं में फैलते हथियारों के आकर्षण को रोकने के लिए DGP ने एक सख्त और स्पष्ट संदेश जारी किया है। उन्होंने अपनी नई चिट्ठी में उन गवैयों (गायकों) पर कड़ा निशाना साधा है जो अपने गानों में अपराधियों की लाइफस्टाइल, हथियारों और गैंगस्टर छवि को ग्लोरिफाई करते हैं। DGP ने लिखा कि ऐसे कलाकार अपराधियों की मानसिकता को बढ़ावा देते हैं, इसलिए इन्हें भी अपराधी की तरह ही देखा जाए।

चिट्ठी में कहा गया है कि कई गायक जानबूझकर ऐसे गाने बनाते हैं जिनमें गोलियां, राइफलें, बदला, गैंगवार और दबंगई को हीरो की तरह पेश किया जाता है। इससे न केवल आम जनता गलत संदेश लेती है, बल्कि युवा भी अपराध की ओर आकर्षित होते हैं। DGP ने स्पष्ट किया कि पुलिस ऐसे गायकों, उनकी टीम और उन आयोजकों पर भी कार्रवाई करेगी जो इस तरह के प्रदर्शन कराने में सहयोग करते हैं।

उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि ऐसे गानों की मॉनिटरिंग की जाए, अपराधियों या गैंग से जुड़े गायकों का रिकॉर्ड खंगाला जाए और जहां भी गैंग कल्चर प्रमोट होता दिखे, तत्काल कार्रवाई की जाए। DGP ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस का उद्देश्य राज्य से गैंगस्टर छवि और उससे जुड़े अपराधों को पूरी तरह खत्म करना है।

चिट्ठी में सामाजिक संगठनों और नागरिकों से भी अपील की गई कि वे युवाओं को हथियार संस्कृति से दूर रखें और ऐसे कंटेंट को बढ़ावा न दें। उन्होंने कहा कि अपराधी को अपराधी ही समझा जाना चाहिए, चाहे वह हथियार लेकर घूम रहा हो या गाने में हथियारों का प्रचार कर रहा हो।

Loading