315 बोर पिस्तौल और जिंदा राउंड बरामद
जींद : एवीटी स्टाफ जींद ने अवैध हथियारों पर नकेल कसते हुए एक युवक को .315 बोर की अवैध पिस्तौल और जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एवीटी स्टाफ जींद के इंचार्ज उप निरीक्षक यशवीर ने बताया कि जिला जींद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक उपनिरीक्षक जयबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सरकारी वाहन सहित गश्त व पड़ताल के दौरान गांव गांगोली रोड स्थित भिड़ताना के पास पहुंची।
इसी दौरान एक युवक पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध गतिविधि दिखाते हुए तेज़ी से पीछे मुड़कर जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसे रोका और पूछताछ की। युवक ने अपना नाम शमशेर उर्फ शेरी निवासी गांव गांगोली बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पजामे की जेब से एक अवैध .315 बोर पिस्तौल और एक जिंदा राउंड बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका।
आरोपी के खिलाफ थाना पिल्लुखेड़ा में धारा 25(1-B), 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
![]()













