सफीदों, (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी के रेलवे स्टेशन पर पिछले कई सालों से टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को दूसरे स्टेशनों से टिकट लेनी पड़ रही है। दूसरे स्टेशन से टिकट लेने की चाह ने बुधवार को एक व्यक्ति की जान ले ली। मृत्यु व्यक्ति की पहचान गांव सिल्लाखेड़ी निवासी 55 वर्षीय बालकिशन के रूप में हुई है। बालकिशन गांव 11 बजे जींद से रोहतक जाने वाली ट्रेन में सिल्लाखेड़ी स्टेशन से अपनी पत्नी के साथ चढ़ा था।
जोकि रोहतक पीजीआई दवाइयां लेने के लिए जा रहे थे। लेकिन सिल्लाखेड़ी स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने पर उसने सफीदों के रेलवे स्टेशन से टिकट लेने के चाह राखी। अक्सर सभी यात्री इसी प्रकार टिकट लेते हैं। लेकिन जब वह सफीदों रेलवे स्टेशन से टिकट लेने के बाद वापस ट्रेन में चढ़ रहा था, तो वह ट्रेन की चपेट में आ गया। ऐसे में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आने से उसके दोनों पैर कट गए। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने सफीदों के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। अक्सर कई बार ऐसी दुर्घटनाएं हो चुके हैं। क्योंकि सफीदों के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। बुड्ढाखेड़ा रेलवे स्टेशन, सिल्लाखेड़ी रेलवे स्टेशन, करसिंधु रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने पर सभी यात्री सफीदों रेलवे स्टेशन से ही टिकट लेते हैं। यह पिछले कई सालों से स्टेशनों का टिकट बांटने का ठेका नहीं दिया जा रहा है।
![]()












