पाकिस्तानी गैंगस्टर भट्टी ने सिरसा थाने पर ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली

10
Sirsa grenade attack
Sirsa grenade attack

ऑडियो संदेश में भट्टी के धमकी भरे बोल

सिरसा में थाने पर हुए ग्रेनेड हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। अब इस घटना के पीछे पाकिस्तान में सक्रिय गैंगस्टर भट्टी के होने का दावा सामने आया है। गुरुवार देर रात सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें खुद को भट्टी बताने वाला व्यक्ति इस हमले की जिम्मेदारी लेता सुनाई दे रहा है। ऑडियो में उसने धमकी देते हुए कहा कि यह हमला लॉरेंस बिश्नोई को संदेश देने के लिए किया गया है।

भट्टी ने अपने संदेश में कहा कि “लॉरेंस ने मेरे देश पाकिस्तान पर बुरी नजर रखी, इसलिए सिरसा में ये कार्रवाई की गई। हम किसी को भी छोड़ेंगे नहीं।” उसके इस बयान के बाद पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसियां ऑडियो की सत्यता जांचने में जुट गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला संगठित अपराधी नेटवर्कों के बीच बढ़ते आपसी संघर्ष का हिस्सा भी हो सकता है।

सिरसा थाना परिसर पर हुए इस ग्रेनेड हमले में किसी तरह जनहानि नहीं हुई, लेकिन दीवारों व खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी की और संभावित आरोपियों के बारे में इनपुट जुटाने शुरू कर दिए। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन व संदिग्ध वाहनों का डेटा खंगाला जा रहा है।

भट्टी का नाम पिछले कई महीनों से पंजाब-हरियाणा में गैंगवार और अंतरराष्ट्रीय गैंग गठजोड़ में तेजी से उभर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वहीं से अपने गिरोह को संचालित करता है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से उसका पुराना विवाद भी कई अपराधों में दिखाई देता है।

सिरसा पुलिस ने कहा है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसकी जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही हैं। हमले को आतंकी गतिविधि, गैंगवार और सीमा पार नेटवर्क तीनों कोणों से जांचा जा रहा है। प्राथमिक तौर पर इसे बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी।

Loading