वसंत कुंज में रात का हादसा — पैदल चलने वालों पर मर्सिडीज़ ने चढ़ाई

15
Vasant Kunj accident
Vasant Kunj accident

नेल्सन मंडेला मार्ग पर मॉल के पास मर्सिडीज़ की टक्कर

वसंत कुंज के नेल्सन मंडेला मार्ग पर रविवार तड़के हुए सड़क हादसे ने इलाके को हिला दिया। पुलिस के अनुसार लगभग 2:33 बजे एंबियंस मॉल के सामने एक मर्सिडीज़ कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हुई और आरोपी वाहन कब्जे में लिया गया।

टक्कर में गंभीर रूप से घायल 23 वर्षीय रोहित (उत्तराखंड के चमोली जिले का निवासी) को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के शिकार बाकी दो लोग भी गुरुतर घायल हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों में से एक की पहचान 23 साल के युवक के रूप में हुई है और बाकी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने वाहन चालक शिवम (29) निवासी करोलबाग को हिरासत में लिया है। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि घटना के समय कार में उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी मौजूद थे। प्रारम्भिक जांच में यह भी संकेत मिला है कि वाहन डाइवर्जन के कारण संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर लग गई — किन्तु मामले की निर्णायक वजह फ़ोरेंसिक और सीसीटीवी जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।

Loading