जींद : सीआईए स्टाफ नरवाना ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को मुंबई के चर्चित बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल अमित नाथी बताकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ कालू निवासी जिला कैथल के रूप में हुई है। आरोपी ने उचाना के बंक बूट हाउस के मालिक संजीव निवासी सुदकैन कलां को इंस्टाग्राम आईडी “उल्लू” के जरिए कॉल और मैसेज भेजकर धमकाया था।
संजीव ने थाना उचाना में शिकायत दी थी कि 25 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उसे इंस्टाग्राम पर कॉल और मैसेज आए, जिनमें जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 351(2), 308(5) BNS व 66D IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद के आदेश पर सीआईए नरवाना व थाना सदर नरवाना की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी व खुफिया तंत्र को सक्रिय किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने हथो-ढाकल रोड पर आरोपी को घेर लिया। गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में आरोपी ने पुलिया से छलांग लगा दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया।
आरोपी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल नरवाना में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी गुड़गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर नौकरी करता है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस प्रकरण में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता है या नहीं।
पुलिस ने कहा है कि यदि जांच में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आई तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
![]()













