एकता की दौड़ में दौड़ा सफीदों,
युवाओं में दिखा जोश और उत्साह
राजकीय महाविद्यालय ने निकाली रन फॉर यूनिटी
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एनएसएस ईकाई के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय सफीदों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी को प्राचार्या डॉ. सविता पुनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. सविता पुनिया ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें संगठन, अनुशासन और एकता का प्रेरणादायी संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. सरला सहरावत, बलविंदर सिंह, डॉ. जयविंद्र शास्त्री, रीनू देवी, मंजू देवी, डॉ. शंकर, सरबजीत, डा. अनिल, संदीप ढिल्लो, भावना व डॉ. रूचि भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद थे।
![]()













