नाजायज हथियार सहित युवक काबू

31
शहर में हथियार तस्करी
शहर में हथियार तस्करी

शहर में हथियार तस्करी

आरोपी पर सख्त कार्रवाई जारी

शहर में हथियार तस्करी – जींद : ए.वी.टी. स्टाफ जींद ने अवैध हथियार रखने वाले एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया आरोपी रोहित निवासी पीर कॉलोनी महम बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल .315 बोर व दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
ए.वी.टी. स्टाफ जींद के इंचार्ज उपनिरीक्षक कमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम एच.सी. जितेंद्र सिंह की अगुवाई में मालवी फाटक जुलाना के पास मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि झमौला बस अड्डा पर एक युवक नाजायज हथियार सहित किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झमौला बस अड्डा पर एक युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित निवासी शामलो कलां बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्तौल .315 बोर व दो जिंदा राउंड बरामद हुए।
आरोपी हथियार व गोलियों का कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर थाना जुलाना में आरोपी के खिलाफ धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

@AVTStaffJind @JindPolice @HaryanaPolice

#IllegalWeapon #JindPoliceAction #CrimeControl #AVTTeam

Loading