स्कॉर्पियो से मिली भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप
पुराने 1000 और 500 के नोटों के साथ ‘इलॉन मस्क’ के नाम पर ठगी का खुलासा
मोहाली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की नकली करंसी बरामद की है। मंगलवार देर शाम एक स्कॉर्पियो गाड़ी से लगभग ₹9.88 करोड़ के फर्जी नोट मिले, जिनमें बंद हो चुके ₹1000 और ₹500 के पुराने नोटों का बड़ा जखीरा शामिल है।
इस बरामदगी ने न सिर्फ नकली करेंसी रैकेट का पर्दाफाश किया है, बल्कि इससे जुड़े साइबर ठगी के नए नेटवर्क का भी खुलासा किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामान लेकर मोहाली के जरिए बाहर जाने की तैयारी में हैं। नाकेबंदी के दौरान जब स्कॉर्पियो को रोका गया, तो तलाशी में नोटों से भरे बैग मिले।
शुरुआती जांच में पता चला कि गाड़ी में मौजूद युवक हरियाणा के रहने वाले हैं और लंबे समय से ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल थे।
जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि ये आरोपी सोशल मीडिया पर ‘इलॉन मस्क’ के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगते थे। वे निवेश, क्रिप्टो गिवअवे, टेक्नोलॉजी स्कीम्स और लॉटरी जैसे झांसे देकर लोगों से हजारों-लाखों रुपये ऐंठ लेते थे।
पुलिस का कहना है कि नकली नोटों का इस्तेमाल या तो किसी बड़े धोखाधड़ी नेटवर्क के लिए किया जाना था, या फिर इन्हें दूसरे राज्यों में खपाने की योजना बनाई गई थी।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी इस नकली करेंसी को ‘डेमो नोट’ बताकर भोले-भाले लोगों को बड़े रिटर्न का लालच देते थे। कई बार वे इन नोटों का इस्तेमाल विश्वास जीतने या सौदेबाज़ी का भ्रम पैदा करने के लिए करते थे।
फिलहाल पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया है और साइबर सेल के साथ मिलकर प्रभावित खातों, फोन नंबरों और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक छोटी कड़ी है, और पूरा नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हो सकता है।
![]()













