एक दिवसीय एनएसएस शिविर में किया श्रमदान

72

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का दिशा-निर्देशन प्राचार्य डा. सत्यवान मलिक ने किया। कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। वहीं अतितिथ के रूप में मनोनीत पार्षद युवराज सोनी व हरीश शर्मा ने शिरकत की। एनएसएस अधिकारी मंजू ने अतिथियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि भारत देश को सुदृढ़ और विकसित बनाने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। स्वदेशी वस्तुएं देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाती है और रोजगार के अवसर प्रदान करती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे कॉलेज की सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। इसके अलावा एनएससस भी बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिविर में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए जमकी श्रमदान किया। इस मौके पर डा. शंकर व सुरेंद्र कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।

Loading