संदिग्ध परिस्थितियों में हैचरी कर्मचारी की मौत

47

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी स्थित एक हैचरी में कार्यरत्त एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितों में मौत हो गई। मौत का कारण कर्मचारी पर खंभा गिरना बताया जा रहा है। मृतक की पहचान ओमप्रकाश (62) निवासी गांव सिल्लाखेड़ी के रूप में हुई है। घायल को सफीदों के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पिछले कई साल से गांव सिल्लाखेड़ी स्थित एक हेचरी में काम करता था। वह रविवार को हेचरी में काम कर रहा था कि इसी दौरान हेचरी में एक जेसीबी काम कर रही थी। जेसीबी वहां खड़े खंभे की एक तार में उलझ गई और खंभा ओमप्रकाश पर आ गिरा। खंभा गिरते ही ओमप्रकाश बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में सफीदों के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके उपरांत परिजन ओमप्रकाश के शव को नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर आए। इस मामले में परिजनों ने हैचरी संचालकों पर लापरवाही बरतने, परिवार को घटना की खबर न देने तथा परिवार के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने के भी आरोप लगाए। वही हेचरी के मालिकों का कहना है कि ओमप्रकाश पर अचानक खंभा गिर गया और वह स्वयं उसे इलाज के लिए सफीदों लेकर आए थे। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

Loading