100 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी काबू — अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚔🍾

54

सफीदों : अपराध शाखा (सीआईए) सफीदों पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गांव रोहड़ में छापेमारी कर 100 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सीआईए सफीदों के प्रभारी उप निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि उनकी टीम, हेड कांस्टेबल विपिन के नेतृत्व में, असंध-सफीदों रोड के नजदीक बस अड्डा रोहड़ पर गश्त और अपराध जांच के दौरान थी। इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली कि वीर सिंह, गांव रोहड़ का निवासी, अपने घर पर अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहा है और उस समय भी वह शराब बेच रहा था। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तुरंत वीर सिंह के घर पर छापेमारी की।
मौके पर वीर सिंह, जो सफेद चेक शर्ट और हरे रंग का लोअर पहने हुए था, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो नीली प्लास्टिक की कैन में कुल 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में धारा 61-4-20 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#IllegalLiquor #JindPolice #CrimeBust #SafiabadPolice #AntiDrugCampaign

Loading